Bihar election Live Update: बिहार में NDA जीती, लेकिन तेजस्वी बनकर उभरे बड़े नेता


Bihar Election Results 2020 LIVE Updates: बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में NDA ने 125 सीट जीत ली. कड़े मुकाबले में RJD और सहयोगी दल 110 सीट पर ही जीत पाए. एनडीए गठबंधन की एक बार फिर बिहार में सरकार बनी.

ection Results Updates: 


2:19AM

कुल सीट= 243

बहुमत का आंकड़ा= 122

नीतीश कुमार+= 125  

तेजस्वी यादव+= 110

 चिराग पासवान+= 1 

अन्य= 7



 

11.30PM 

बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है. यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है.


11:10PM

बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी राघोपुर सीट से जीत दर्ज की. तेजस्वी यादव ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के उम्मीदवार सतीश कुमार से 35,547 वोटों से हरा दिया. राघोपुर तेजस्वी यादव की पारंपरिक सीट रही है. तेजस्वी 2015 के विधानसभा चुनाव में भी यहां से जीत हासिल कर चुके थे.


10:0PM:

RJD के आरोपों पर EC ने दी सफाई. चुनाव आयोग के उमेश सिन्हा ने आरजेडी के आरोपों पर कहा कि ईसी कभी भी किसी के दबाव में काम नहीं करता है. सभी अधिकारी ईमानदारी से बिहार चुनाव की घोषणा में लगे हुए हैं.

 


8:40PM:

करीब 24 सीटों पर नतीजे आना शेष, जेडीयू इनमें 11 पर तो आरजेडी 13 पर आगे


8:20PM:

4.16 करोड में से 3.66 करोड वोटों की गिनती पूरी.



6:55PM:

75 फीसदी वोट अब तक गिने जा चुके हैं


6:45PM:

दलवार बिहार में लीड की स्थिति

आरजेडी- 77
बीजेपी -73
जेडीयू- 40
कांग्रेस- 20
वीआईपी- 4
LEFT- 18
 


6:40PM

कुल सीट= 243

बहुमत का आंकड़ा 122

नीतीश कुमार+= 120  

तेजस्वी यादव+= 115 

चिराग पासवान+= 0 

अन्य= 8
 



5.54PM

बीजेपी को पीछे छोड आरजेडी सबसे बडी पार्टी के रुप में रुझानों में आगे आई. आरजेडी 75 तो बीजेपी 72 सीटों पर आगे
 


4:57PM:

कुल सीट= 243

बहुमत का आंकड़ा= 122

नीतीश कुमार+= 125  

तेजस्वी यादव+= 108 

चिराग पासवान+= 1 

अन्य= 9


3:55PM:

बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा सबसे बडी पार्टी. भाजपा 77, जदयू 48, राजद 63, कांग्रेस 20, लेफ्ट 16 सीटों पर आगे.


3:50PM:

ताजा रुझानों और आंकड़ों की बात करें तो महागठबंधन का आंकड़ा फिर 100 के नीचे पहुंच गया है. वहीं एनडीए 133 सीटों पर आगे चल रही है. बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 बहुमत का आंकडा है.


1:10PM:

बिहार चुनावों में अब तक की मतगणना में बीजेपी को 30.04 फीसदी, आरजेडी को 27.16 फीसदी, जेडीयू को 19.34 फीसदी, कांग्रेस को 9.47 फीसदी, लोजपा को 1.23 फीसदी वोट मिले.
 


12:20PM:

इस वक्त करीब 70 सीटों पर कांटे की टक्कर. जहां उम्मीदवारों के बीच केवल एक हजार वोटों का अंतर. इनमें 50 सीटें ऐसी हैं जिनमें 500 वोटों का अंतर है.


11:45AM:

आज दोपहर एक बजे चुनाव आयोग के अधिकारी प्रेस ब्रीफिंग करेंगे. चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लाइव उपलब्ध होगा. उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन, चंद्रभूषण कुमार और आशीष कुंद्रा ब्रीफिंग करेंगे.
 


11.44AM:

चुनाव आयोग के आंकड़ों में NDA 131 सीटों पर आगे, महागठबंधन 99 पर आगे.


11:02AM:

कुल सीट= 243

नीतीश कुमार+= 123  

तेजस्वी यादव+= 106 

चिराग पासवान+= 7 

अन्य= 7


10:10AM:

243 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े. 243 सीटों में से 104 के लिए चुनाव आयोग ने रुझान जारी किए. 52 सीटों पर राजग आगे. भाजपा- 28, जदयू- 20, विकासशील इंसान पार्टी- 4 सीटों पर आगे. वहीं 46 सीटों पर महागठबंधन आगे. राजद-29, कांग्रेस-12, वामदल- 5 पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि बसपा- 2, लोजपा- 3 और एआईएमआईएम-1 पर आगे. 


10:05AM:

नीतीश कुमार+= 120 

तेजस्वी यादव+= 113

चिराग पासवान+= 8

अन्य= 2


9:51AM:

नीतीश कुमार+= 119

तेजस्वी यादव+= 114

चिराग पासवान+= 6

अन्य=  2


8:50AM:

बिहार में हुए चुनाव के लिए मतगणना शुरू. शुरुआती रुझानों में महागठबंधन भाजपा से आगे. महागठबंधन 125 सीटों पर तो एनडीए गठबंधन 111 सीटों पर आगे. चिराग पासवान की पार्टी 4 सीट पर आगे. ओवौसी की पार्टी 1 सीट पर आगे. इस चुनाव में सीधा मुकाबला नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में है.