आईएएस नन्नूमल पहाडिया, आरएएस अशोक सांखला अपने दलाल के साथ 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


जयपुर. अलवर के पूर्व जिला कलेक्टर आईएएस नन्नूमल पहाडिया, आरएएस अशोक सांखला एवं उनके दलाल को 5 लाख की रिश्वते लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों द्वारा 16 लाख की रिश्वते की मांग की गई थी. एसीबी डीजी के भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की अलवर टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों को निर्बाध रूप से चलाने की एवज में मासिक बंधी के रूप में यह राशि मांगी थी. जिसके बाद आईएएस नन्नूमल पहाडिया, आरएएस अशोक सांखला सेटलमेंट आॅफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी द्वारा 16 लाख रूपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. जिस पर एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन के सुपरविजन में एसीबी अलवर ईकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर यह कार्रवाई की गई. उप अधीक्षक महेन्द्र कुमार और उनकी टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया.