अस्पताल किसी भी कीमत पर इलाज़ से वंचित नहीं कर सकते, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव हो या निगेटिव, इलाज के लिए जगह जरूर देनी होगी: स्वास्थ्य मंत्रालय


नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. इसके तहत कोरोना से पीड़ित मरीजों को राहत दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यदि किसी मरीज के पास कोरोना रिपोर्ट नहीं है तो उसे अस्पताल में भर्ती करने से मना नहीं किया जा सकता.

कोरोना मरीज़ों को बड़ी राहत


1- कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में मरीज़ों के दाखिले की राष्ट्रीय नीति में संशोधन

2- कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में प्रवेश के लिए कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म

3- किसी भी मरीज़ को किसी कीमत पर इलाज़ से वंचित नहीं किया जा सकता कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव हो या निगेटिव लेकिन मरीज को अस्पताल में इलाज के लिए जगह जरूर दी जायेगी.

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच देशवासियों को राहत देने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाते हुए कोरोना की राष्ट्रीय नीति में बदलाव किया है. नई नीति के तहत कोविड हेल्थ फेसिलिटी में बिना पॉजिटिव रिपोर्ट के भी अस्पताल में मरीज भर्ती किया जा सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि अस्पतालों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को भी जगह सुनिश्चित की जाए.