राजस्थान में नाईट कर्फ्यू से मुक्ति, कोविड टेस्ट की दरें घटाई गई


जयपुर. राजस्थान वासियों को कोविड-19 के चलते लगाए गए नाइट कर्फ्यू से मुक्ति मिल गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान इस फैसले की जानकारी दी. साथ ही यह भी कहा कि लोग नियमों की पालना अवश्य करें अन्यथा ऐसा ना हो कि फिर से नाइट कर लगाना पड़े. इसके अलावा एक और बड़ा फैसला राजस्थान सरकार ने किया है. राजस्थान सरकार ने कोविड टेस्ट की दरें कम कर दी है. अब राजस्थान में कोविड-19 आरटी-पीसीआर टैस्ट की दरें 800 रूपये से घटाकर 500 रूपये होगी. साथ ही 100 बैड्स से अधिक क्षमता वाले प्राइवेट अस्पतालों में आरक्षित कोविड बैड की संख्या में छूट देते हुए इसे मिनिमम 10 करने का भी निर्णय लिया गया.

राजस्थान में CM निवास पर कोविड-19 समीक्षा बैठक में प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने एवं कुछ छूट चरणबद्ध रूप में देने का निर्णय किया गया. CM गहलोत ने कहा 'हैल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना आवश्यक होगा अन्यथा पुनः संक्रमित संख्या बढ़ सकती है. यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि पुनः सख्ती करनी पड़े.'