जयपुर में LPG टेंकर में टक्कर के बाद बड़ा ब्लास्ट, 12 की मौत, दर्जनों घायल


राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में 20 दिसंबर की सुबह हुए हादसे ने सबको दहला दिया। जहां बताया जा रहा है कि एक ट्रक और LPG टेंकर ट्रक में भिडंत के बाद जहां LPG टेंकर में ब्लास्ट हो गया वहीं भांकरोटा इलाके में एक साथ दर्जनों गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। 

ब्लास्ट इतना भयावह था कि 4 लोगों की तो जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग झुलस गए, कई घायल हो गए। ब्लास्ट के बाद कई गाडिंया आपस में टकरा गई जिससे भी कई लोग घायल हुए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जाॅज और जयपुर कलेक्टर जितेन्द्र सोनी लगातार मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आए। घायलों और मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है। 

गाड़ियों में फंसे लोगों को दमकल की मदद से बाहर निकाला जा रहा है। सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की पूरी मदद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि घुमाव के दौरान एक ट्रक एक अन्य वाहन से भीड़ गया और मौके पर आग लग गई। हादसे में तीन दर्जन से अधिक वाहन चपेट में आए और उन्हें भी आग लग गई। बड़ी बात यह रही कि यह हादसा और बड़ा हो सकता था लेकिन कुछ ही दूरी पर दो पेट्रोल पंप बच गए। अगर यह चपेट में आ जाते जो हादसा और भयावह हो सकता था। 

33 से ज्यादा घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है। जयपुर में हुए भीषण हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई नेताओं ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने हर मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50.50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए तथा घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक जयपुर-अजमेर हाइवे पर आज सुबह करीब 5.30 बजे भांकरोटा के पास दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरा टैंकर यू टर्न लेते वक्त एक ट्रक से भिड़ गया।