बेकाबू कोरोना, राजस्थान सरकार सख्त, 21 नवंबर से धारा-144 लगाने की सलाह


जयपुर. देशभर में कोरोना से हालात नियंत्रण में आते नहीं दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल जो उम्मीद की जा रही थी कि दिसंबर तक किसी भी सूरत में कोरोना नियंत्रण में आ जाएगा, पर ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है. इसी कड़ी में कई राज्यों ने फिर से सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. राजस्थान सरकार ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों को 21 नवंबर से धारा-144 लगाने की सलाह दी है. गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. सूबे में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे मैं सरकार ने एहतियातन यह कदम उठाया है. सर्दियां बढ़ने के साथ ही नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू होने लगे हैं. कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं जिसके बाद में यह फैसला किया गया है.