3 हजार 394 करोड़ का जीएसटी फर्जीवाड़ा पकड़ा, जयपुर में सात गिरफ्तार


जयपुर. सीजीएसटी की जयपुर ब्रांच ने 3394 करोड़ रुपए के फर्जी इनवॉयस जारी कर टैक्स की चपत लगाने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियो ने 3394 करोड़ रुपए से अधिक के फर्जी इनवायस जारी कर केंद्र और राज्य सरकार को जीएसटी की चपत लगाई. कुल 85 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी सामने आई है. आरोपियों को विशेष आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है.आरोपियों ने 220 करोड़ रुपए से अधिक का फर्जी दस्तावेज के आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट उठाने की जानकारी है. मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक आरोपी अलवर का तो बाकी के छह आरोपी जयपुर के हैं. सीजीएसटी की जयपुर में तैनात एंटी इवेजन टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि फर्जी बिलों के माध्यम से करीब 3394 करोड़ की हेराफेरी की गई. फिलहाल कार्रवाई जारी है. अधिकारी इस पूरे फर्जीवाड़े की तह में जाने में जुटे हैं. 

बता दें कि हाल ही में पिछले दिनों जनवरी में भी जयपुर के वैशाली नगर में रहने वाला एक कारोबारी विष्णु गर्ग कई कंपनियां बनाकर नकली बिल के जरिए जीएसटी की चोरी करने के मामले में पकड़ा गया था. जयपुर स्थित डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ़्तार किया था. इन लोगों ने 25 कंपनियां बनाकर मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, दिल्ली और मुंबई समेत कई राज्यों में अपने माल की आवाजाही दिखा कर 1004 करोड़ रुपये के फर्जी बिल काटे थे. इन लोगों ने 146 करोड़ रुपये का गलत तरीके से रिफंड भी लिया था.