अपराधियों के खिलाफ जयपुर पुलिस की बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक, 145 बदमाश और हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार


जयपुर. शहर की पुलिस ने देर रात 3 बजे 341 स्थानों पर एक साथ छापा मारकर 145 बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।

जयपुर के चारों सर्किल में 341 जगहों पर 2500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। गैंगवार के आरोपी, हिस्ट्रीशीटर, फरार वारंटी, चोरी की वारदातों में शामिल 382 बदमाशों की सूची बनाई थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।

मानसरोवर, मुहाना, मोतीडूंगरी, भांकरोटा, सांगानेर, प्रताप नगर, जवाहर नगर जैसे प्रमुख इलाकों में यह दबिश दी गई थी। 341 स्थानों पर पुलिस की टीम पहुंची। हर टीम में 7 पुलिसकर्मी थे। हर थाना स्तर पर बदमाशों को पकड़ कर घरों की तलाशी ली गई। 

जयपुर शहर पुलिस के क्लीन बोल्ड अभियान के तहत अपराधियों पर यह शिंकजा कसा गया. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन में अलसुबह कुल 341 स्थानों पर दी गई दबिश. 145 अपराधी गिरफ्तार, 68 वाहन जब्त, 21 प्रकरण दर्ज, हथियार व मादक पदार्थ जब्त किए. IPS अजयपाल लाम्बा के नेतृत्व में 5 DCP, 12 ADCP, 20 ACP, 24 CI व 2487 पुलिसकर्मियों ने अभियान के तहत एक साथ कार्रवाई की.