अवैध शराब के खिलाफ अगले 15 दिन तक पूरे राजस्थान में चलेगा विशेष अभियान


जयपुर. राजस्थान के भरतपुर में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत के मामले के बाद राजस्थान सरकार एक्शन के मूड में है. और इसी दिशा में अब शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ पूरे राजस्थान में अभियान चलाने का निर्णय लिया है. राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने एक आदेश जारी कर पूरे प्रदेश में चलने वाले अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ 16 जनवरी से अगले 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाने के आदेश जारी किए हैं. संबंधित विभाग के अधिकारियों को बिना किसी लापरवाही के तुरंत एक्शन लेने को कहा गया है.

अवैध शराब के खिलाफ़ 15 दिवसीय सयुंक्त विशेष अभियान के लिए जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला आबकारी अधिकारियों को बैठक कर विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं. जिला आबकारी टीम के अलावा पुलिस को भी मुस्तेदी से एक्शन लेने को कहा गया है. जिला कलेक्टर और एसपी लगातार 15 दिनों तक इस अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे.