भ्रष्टारियों के खिलाफ आपदा की तरह कहर बनकर टूटी राजस्थान एसीबी, एक दिन में 5 बड़े ट्रेप, रिश्वतखोर डॉक्टर, थानाधिकारी, रेलवे इंस्पेक्टर सहित कई गिरफ्तार


जयपुर. राजस्थान एसीबी ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बुधवार को जमकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। भ्रष्टाचारियों पर राजस्थान एसीबी आपदा बनकर टूटी। जिसके बाद डॉक्टर, थानाधिकारी, रेलवे इंस्पेक्टर, पटवारी सहित कई लोग रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए। 

राजस्थान एसीबी के डीजी बीएल सोनी के निर्देशन में राजस्थान के इतिहास में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा महाअभियान चलाया रहा है। जिसमें आईएएस, आईपीएस तक पर भी कार्रवाई की गई। 

इसी कड़ी में बुधवार को राजस्थान एसीबी की टीम ने विभिन्न जिलों में कई बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपियों के निवास, अन्य ठिकानों की तलाशी एवं पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

1- जोधपुर में रेलवे मंडल का वेलफेयर इंस्पेक्टर एवं तकनीशियन ट्रेप
जोधपुर में मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य कारणां से तकनीकी पद से अयोग्य करार दिये जाने के पश्चात श्रेणी परिवर्तन की पत्रावली पर पक्ष में अनुशंसा करने की एवज में राजेन्द्र गुर्जर वेलफेयर इंस्पेक्टर रेलवे मंडल, भगत की कोठी, जोधपुर द्वारा अपने दलाल नन्दकिशोर तकनीशियन (क्रेन जमादार) रेलवे डीजल शेड, भगत की कोठी, जोधपुर के माध्यम से परिवादी से 3 
लाख 35 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था। जिस पर एसीबी, जोधपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी जोधपुर एसयू इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये राजेन्द्र गुर्जर, वेलफेयर इन्सपेक्टर रेलवे मंडल, भगत की कोठी, जोधपुर एवं नन्दकिशोर तकनीशियन (क्रेन जमादार) रेलवे डीजल शेड, भगत की कोठी, जोधपुर को परिवादी से 3 लाख 35 हजार रुपये (35 हजार रुपये भारतीय मुद्रा एवं 3 लाख रुपये डमी केरेंसी) की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।


2- अलवर में चिकित्साधिकारी दलाल सहित ट्रेप 
एसीबी की अलवर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी मेडिको लीगल रिपोर्ट पक्ष में बनाने की एवज में डॉ. जितेन्द्र शेखर वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेड़ा, जिला अलवर द्वारा 22 हजार रूपये की रिश्वत राशि 
मांगकर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी, जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकान्त के सुपरवीजन में एसीबी की अलवर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये डॉ. जितेन्द्र शेखर पुत्र चन्द्र शेखर जाटव निवासी मालवीयनगर, अलवर हाल वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेड़ा, जिला अलवर को उसके क्लिनिक पर कार्यरत राहुल यादव के माध्यम से परिवादी से 22 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

3- झुंझुनूं में महिला पटवारी ट्रेप
एसीबी की झुंझुनूं इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि के.सी.सी. के रहन को ऑनलाइन इन्द्राज करने की एवज में सुशीला जाट पटवारी पटवार हल्का बास नानक, पंचायत समिति झुंझुनूं जिला झुंझुनूं द्वारा 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी, जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी की झुंझुनूं के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईस्माईल खान के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये सुशीला को परिवादी से 4 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

4- सिरोही में थानाधिकारी रिश्वत लेते ट्रेप
एसीबी की जालोर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज करवाये बलात्कार के मुकदमें में मदद करने तथा मामला हल्का करने की एवज में अशोक सिंह चारण उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी, पुलिस थाना मंडार, जिला सिरोही द्वारा 
अपने दलाल अनिल कुमार एवं अभियमन्यु सिंह अधिवक्ता के माध्यम से 10 लाख रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी, जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरविजन में एसीबी की जालोर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र िंसंह एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी अशोक सिंह चारण उपनिरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी, पुलिस थाना मंडार, जिला सिरोही को उसके दलाल अनिल कुमार एवं अभिमन्यु सिंह सहित परिवादी से 4 लाख रूपये की रिश्वत राशि 
लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

5- जयपुर में बिजली विभाग का सहायक प्रशासनिक अधिकारी ट्रेप
एसीबी की कोटा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म के लाईसेंस के नवीनीकरण करने की एवज में तरूण गुर्जर सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कार्यालय विद्युत निरीक्षणालय, जयपुर द्वारा 48 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर 
परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी, कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरवीजन में एसीबी की कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक नरेश चौहान 
एवं उनकी टीम द्वारा जयपुर में ट्रेप कार्यवाही करते हुये तरूण गुर्जर हाल सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कार्यालय विद्युत निरीक्षणालय, जयपुर को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी सहायक प्रशासनिक अधिकारी से शिकायत से पूर्व ही परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।