वोटर आईडी से आधार संख्या जोड़ने में धौलपुर सबसे आगे, देशभर में अव्वल राजस्थान


जयपुर/नई दिल्ली। वोटर आईडी से आधार संख्या जोड़ने में राजस्थान का धौलपुर ज़िला सबसे आगे है। देश में अव्वल होने के साथ राजस्थान ने एक करोड़ संख्या को पार कर लिया है। मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी) से आधार संख्या जोड़ने में पूरे प्रदेश में 43.30 प्रतिशत के साथ धौलपुर प्रथम स्थान पर है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में आधार संख्या जोड़ने के लिए चल रहे सीईओ से बीएलओ तक अभियान के तहत अब तक 91 लाख 60 हजार 416 आवेदन फॉर्म 6 बी के प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि आज यह आंकड़ा एक करोड़ को पार कर गया है।

गुप्ता ने बताया कि आधार संख्या जोड़ने में 32.48 प्रतिशत के साथ सवाई माधोपुर दूसरे स्थान पर और 29.78 प्रतिशत के साथ प्रतापगढ़ तीसरे स्थान पर है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश का कुल औसत 20 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि आधार संख्या जोड़ने में विधानसभा क्षेत्रों के आधार पर तीन अग्रणी विधानसभा क्षेत्र धौलपुर 47.93 प्रतिशत, नीम का थाना 44.67 प्रतिशत और राजाखेड़ा 44.34 प्रतिशत है।