हादसे में सेना के 3 जवानों की जिंदा जलने से मौत, 5 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल


श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बुधवार देर रात 1 बजे हुए भीषण हादसे में सेना के 3 जवानों की जलकर की मौत हो गई. हादसे 5 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा सूरतगढ़ में इंदिरा गांधी नहर की 330 आरडी के पास हुआ, जहां जवानों से भरी सेना की जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई. जीप पलटते ही उसमें आग लग गई. और जवान जल गए. उधर इस पूरे घटनाक्रम पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा शोक जताया है.

 

सेना के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि हादसा रात करीब दो से तीन बजे के बीच हुआ है. युद्धाभ्यास के तहत जवानों का एक वाहन सूरतगढ़-छत्तरगढ़ रोड पर इंदिरा गांधी नहर की आरडी 330 के पास था। तभी ये हादसा हुआ. इसमें तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि यह रुटीन युद्धाभ्यास था, जिसके तहत जवानों को अलग-अलग टास्क दिए जाते हैं. इसी टास्क को पूरा करते समय यह हादसा हुआ है. सेना के ये जवान बठिंडा की 47- एडी यूनिट के बताए जा रहे हैं. ये सभी जवान युद्धाभ्यास के लिए सूरतगढ़ आए हुए थे.