भोपाल में गणपति विसर्जन में नाव पलटी, 11 की मौत, हादसे से जुड़े 10 बड़े फैक्ट


1 - भोपाल (मध्यप्रदेश) में गणेश विसर्जन के दौरान दो नाव पलटने से 11 की मौत.
2 - प्रतिमा विसर्जित करते वक्त एक नाव पलटी तो लोग दूसरी पर कूद गए. संतुलन बिगड़ने के चलते दूसरी नाव भी डूब गई.
3- 6 लोगों को बचा लिया गया. किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहन रखी थी. सवार लोग 27-30 साल की उम्र के थे
4- भोपाल के खटलापुरा घाट पर शुक्रवार तड़के 4:30 बजे हादसा हुआ.
5- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों नावें जुड़ी हुई थीं, जिन पर 20-25 लोग सवार थे.
6- मृतक पिपलानी के 100 क्वार्टर के रहने वाले थे.
7- मौके पर एसडीआरएफ की टीम, गोताखोर और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
8- जिस जगह घटना हुई, वहां पास ही मध्य प्रदेश होमगार्ड और राज्य आपदा बचाव दल (SDRF) का मुख्यालय है.
9- मृतकों के परिजनों को 11-11 लाख रु. का मुआवजा दिया.
10- दो नाविकों पर केस दर्ज किया गया, मामले की मजिस्ट्रियल जांच का आदेश