भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर हमला, घर पर दागी 3 गोलियां, धमकीभरा पोस्टर चिपकाया


भरतपुर. भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली (MP Ranjeeta Koli) पर एक बार फिर हमला हुआ है। इस बार हमला उनके घर पर हुआ तब वो घर में ही मौजूद थीं। हमलावरों ने सांसद रंजीता कोली के घर के बाहर रात को तीन राउंड फायर किये हैं. हमले (Attack) की इस घटना के बाद घबराई सांसद रंजीता कोली तबीयत बिगड़ गई, वो बेहोश हो गईं। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इतना ही नहीं हमलावरों ने सांसद घर के बाहर उनकी फोटो चिपकाकर उस पर क्रास का निशान लगा दिया और इसके साथ ही उनको जान से मारने की धमकी देने वाला पोस्टर भी चस्पा किया। हमले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को तीन खाली कारतूस मिले हैं। हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

 बता दें कि रंजीता पर करीब पांच महीने पहले भी जानलेवा हमला हुआ था। तब वो अस्पतालों का निरीक्षण करके लौट रही थी। मंगलवार को भी वे भरतपुर से जनसुनवाई कर अपने घर बयाना वापस लौटी थी। जिसके बाद यह हमला हुआ।