राजस्थान में आज से बियर 30 से 35 रुपए तक हुई सस्ती


जयपुर. कोरोना संकट काल (corona) में राजस्थान में बीयर की बिक्री में (beer sale in Rajasthan) आई जबरदस्त गिरावट से राजस्थान सरकार को बड़ा रेवेन्यू घाटा हुआ. ऐसे में घटते रेवेन्यू (revenue) को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नई आबकारी नीति 2021-22 में अतिरिक्त आबकारी शुल्क और एमआरपी (MRP) में कमी के साथ कोविड सरचार्ज को हटा दिया जिसके बाद से अब राजस्थान में बीयर 30 से 35 रुपए तक सस्ती हो गई है. 1 अप्रैल से राजस्थान में सस्ती बियर मिलने लगी है. आंकड़े देखें तो वित्त वर्ष 2019-20 में बीयर की 2 करोड़ 65 लाख पेटियां बिकी थीं, जबकि 2020-21 में यह घटकर 1 करोड़ 60 लाख रह गई. कोरोना की वजह से 95 लाख पेटी बीयर की कम बिकी और इसकी वजह से सरकार को रेवेन्यू का काफी नुकसान हुआ. जिसके बाद यह कदम उठाया गया.