टीवी चैनल्स के स्कैम के बाद तीन माह के लिए TRP पर लगाया गया बैन


मुंबई. भारत में टीवी चैनल्स द्वारा टीआरपी के लिए किए जा रहे फर्जीवाडे के खुलासे के बाद तीन माह के लिए टीआरपी जारी करने पर रोक लगा दी गई है. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कौंसिल ने आने वाले तीन माह के लिए साप्ताहिक रेटिंग पर यह रोक लगाई है. BARC ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया कि इस घोटाले के सामने आने के बाद एजेंसी अपने सिस्टम की जांच में लगी हुई है. आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते एक प्रेस कांफ्रेंस कर फर्जी टीआरपी रैकेट का भंडाफोड़ किया था. पुलिस इस मामले में कई लोगो को गिरफ्तार भी कर चुकी है. इस स्कैम में अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी समेत दो अन्य चैनल का भी नाम सामने आया है. पुलिस इस मामले में इन चैनल से जुड़े हुए लोगो से पूछताछ कर रही है. इंडिया टूडे ग्रुप का नाम भी इस मामले में सामने आया है.