सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी का 69 की उम्र में निधन


मुम्बई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के बाद एक और बड़ी दुखद कहर है। सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है। मुंबई के एक अस्पताल में बप्पी लहरी ने अंतिम सांस ली है। वे 69 साल के थे। बता दें कि बीते दिनों ही म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे खूबसूरत सितारा कही जाने वाली लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अब बप्पी लहरी का जाना म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए किसी सदमे से कम नहीं कहा जा सकता। बताया जा रहा है कि करीब एक महीने से बप्पी लहरी का इलाज चल रहा था और समवार को ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया। डॉक्टर का कहना है कि ओएसए (ऑब्सट्रिक्टिव स्लीप एपनिया) के चलते ही बप्पी लहरी का निधन हुआ है। बप्पी दा के नाम से मशहूर बप्पी लहरी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी धुन और गानों से एक अलग तरह का ही राग छेड़ा था। जो हर किसी की जुबान पर राज करता देखा जा सकता था।

बप्‍पी लाहिड़ी ने बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ी पारी खेली. उन्होंने अपने करियर में 500 से ज्यादा गानों को कंपोज किया. इंडस्ट्री में उन्हें बप्पी दा के नाम से भी जाना जाता था. लेकिन गानों के अलावा उन्हें अपनी सोने की जूलरी पहनने और गोल्ड प्रेम के लिए भी जाना जाता था.