'अच्छे दिन' के इंतजार में कंगना रनौत के आए बुरे दिन! कंगना पर साम्प्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में बांद्रा थाने में FIR दर्ज


मुंबई. कंगना पर बांद्रा थाने में FIR दर्ज की गई है. सांप्रदायिक नफरत फैलाने और उद्धव सरकार को बदनाम करने का आरोप में यह रिपोर्ट दर्ज की गई है. मुंबई में बांद्रा कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एक मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. इससे पहले, कर्नाटक के एक कोर्ट ने कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. बडी बात यह है कि उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ भी FIR दर्ज कर ली गई है. आईपीसी की धारा 295(a) 153 (a) और 124(a) के तहत दोनों बहनों पर मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि बांद्रा कोर्ट ने कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सय्यद की शिकायत के बाद हाल ही में कंगना और उनकी बहन के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद यह कदम उठाया गया.