समाजसेवा के लिए 100 करोड़ का चेक देकर चर्चा में आए कोरोना संक्रमित राजस्थान के इस शख़्स का निधन


श्रीगंगानगर. कभी राजस्थान सरकार को मेडिकल कॉलेज के लिए 100 करोड़ का चेक देकर चर्चा में आए पूर्व विधायक कामिनी जिंदल के पिता बी डी अग्रवाल का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. जाने-माने उद्योगपति, समाजसेवी और राजनेता के तौर पर थी बी डी अग्रवाल की पहचान थी. गुड़गांव के निजी अस्पताल में इलाज़ के दौरान उनका निधन हो गया. 
हालांकि बताया जा रहा है कि गत दिनों अग्रवाल जयपुर में सीढ़ियों से गिर गए थे जिसके बाद में उन्हें गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद वो कोरोना संक्रमित भी हो गए और उनकी हालत बिगड़ती गई, जिसके बाद उनका निधन हो गया.

बी.डी. अग्रवाल श्रीगंगानगर (राजस्थान, भारत) के रहने वाले थे. अग्रवाल नैशनल यूनियनिष्ट जमींदारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ-साथ विश्वभर में ग्वार गम का निर्यात करने वाली कम्पनी विकास डब्ल्यूएसपी के चेयरमैन भी रहे. इसके साथ ही वे सर छोटूराम किसान वैलफेयर समिति के संस्थापक अध्यक्ष भी थे. बी.डी. अगव्राल ने चौधरी छोटूराम द्वारा गठित जमींदारा पार्टी को पुनर्जीवित करने का कार्य किया.