आयुष्मान खुराना ने जयपुर में किया 'ड्रीम गर्ल 2' का प्रमोशन, पूजा के किरदार को लेकर किया क्या बड़ा खुलासा?


मुंबई। बहुप्रतीक्षित कॉमेडी ड्रामा ड्रीम गर्ल 2 का प्रमोशन जोरों शोरों से चल रहा है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के मल्टी सिटी प्रमोशनल टूर की घोषणा की थी। इसी के बाद से फिल्म के लीड स्टार्स आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे संग बाकी एक्टर्स भी लगातार कई बड़े शहरों में फिल्म का प्रचार करते नजर आएं। इसी कड़ी में हाल में आयुष्मान खुराना को पिंक सिटी जयपुर में स्पॉट किया गया। बता दें, फिल्म में आयुष्मान, पूजा का किरदार में हैं जिसे लेकर फैन्स के बीच एक अलग ही दीवानगी दिख रहीं है। ऐसे में अपने किरदार पर बात करते हुए एक्टर ने बताया कि इस किरदार में खुद को ढालना उनके लिए कितना मुश्किल था। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि किस बॉलीवुड एक्ट्रेस से उन्हें पूजा को निभाने की प्रेरणा मिली। वैसे तो आयुष्मान ने बताया कि पूजा को परफेक्टली स्क्रीन्स पर दर्शाने के लिए उन्होंने कई लेडेन्ड्री एक्ट्रेस को याद किया। लेकिन उनके लिए धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित बैंचमार्क थी। एक्टर ने बताया कि कैसे वो फिल्म में माधुरी जैसे बनना चाहते थे। आयुष्मान ने कहा कि पूजा की जो नजाकत और अदाएं है उसकी इंस्पिरेशन उन्हें बॉलीवुड की धक धक गर्ल से मिली हैं। दरअसल सुपरस्टार को लगता है कि फिल्म में सिर्फ लड़की नही बनना था बल्कि एक सुंदर लड़की बनना था जो उनके लिए बेहत चैलेंजिग था। खैर जयपुर प्रमोशन्स के दौरान आयुष्मान के साथ राजपाल यादव भी मौजूद नजर आए और जहां उन्होंने एक्टर की जी भऱ कर तारीफ की। राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित और एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, मनजोत सिंह अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी और अन्नू कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में आ रही है।