शाहजहांपुर बॉर्डर पर आंदोलनकारियों ने भाजपा के पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजौर के साथ की हाथापाई, कपड़े फाड़े, गाड़ी में जमकर तोड़फोड़


अलवर. जिले के शाहजहांपुर बॉर्डर पर भाजपा के पूर्व विधायक और सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर के साथ कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे स्थल पर रविवार को जाम लगाए बैठे किसानों और शरारती युवकों मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए। इतना ही नहीं उनकी गाड़ी के शीशे तोड़े गए, जमकर गली गलोज किया गया। उधर अचानक हुए हमले को पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर समझ नहीं पाए. उन्होंने युवकों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन वे नहीं माने। उनकी गाड़ी पर लाठियों से जमकर हमला किया गया। उनके पीए छोटेलाल के भी कपड़े फाड़ दिए गए। प्रेम सिंह बाजोर अपने निजी काम से रविवार को दोपहर में जयपुर से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही शाहजहांपुर बॉर्डर पर उनकी गाड़ी पहुंची तो जाम लग गया। उन्होंने अपनी गाड़ी वापस घुमाने का प्रयास किया कि कुछ युवकों ने आकर उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया और नारेबाजी करने लगे बीजेपी वापस जाओ बीजेपी गो बैक। बाजोर बोले कि धरना स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनात नहीं थी। यही कारण रहा कि उनके साथ दुर्व्यवहार और गाड़ी के साथ जो तोड़फोड़ घटना हुई। भाजपा ने इस पूरी घटना की निंदा की है।