इधर सरकार की बाड़ेबंदी में थे कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल, उधर सोपू गैंग ने 70 लाख की फिरौती मांगी, परिजनों को जान से मारने की दी धमकी


बीकानेर। राजस्थान में एक तरफ कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने विधायकों को बाड़ेबंदी में रखे हुए हैं दूसरी तरफ  उनके परिजनों को गैंगस्टर्स धमका रहे हैं।

राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस मंत्री और विधायक उदयपुर में बाड़ेबंदी में बंद हैं। इसी बाड़ेबंदी में कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल भी शामिल हैं लेकिन सोपू( स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी) गैंग ने उनके परिजनों को धमकी दी है। सोपू गैंग ने मंत्री से 70 लाख रुपये की मांग की है। गैंग ने कहा कि बेटा-बेटी बिना सुरक्षा के घूमते हैं। अगर पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे।

 

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के प्रबंधन मंत्री को ये धमकी उनके बेटे प्रधान गौरव चौहान और परिवार को लेकर दी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एसओजी और बीकानेर पुलिस को अलर्ट मोड पर लिया है। वहीं गोविंद मेघवाल ने कहा कि पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस अपना काम कर रही है। मै डरने वाला नहीं हूं। अभी सरकार पूरी बाड़ेबंदी है और उनको धमकी मिली है।

वही गोविंद राम मेघवाल इस वक्त बाड़ेबंदी से निकलकर बाहर आ गए हैं और तुरंत अपने परिजनों से संपर्क साधे हुए हैं। वो बीकानेर पहुंच रहे हैं।

 

धमकी देने वाला लॉरेंस गैंग के संगठन स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी का मेंबर बताया जा रहा है। धमकी देने वालों ने कहा- ‘बेटा बेटी दोनों ही बिना सुरक्षा के हैं घूमते हैं।’ धमकी के साथ ही वॉट्सऐप पर भी गोविंदराम मेघवाल को उनके बेटी और बेटे के फोटो भेजे हैं। व्हाट्सप्प चैट को आधार बना पुलिस जांच में जुटी हुई है। कैबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल का पूरा परिवार राजनीति में है। उनका पुत्र पूगल पंचायत समिति में प्रधान है। जबकि बेटी सरिता मेघवाल और पत्नी आशा देवी भी जिला परिषद् सदस्य है।