गुजरात ​में विधायकों की खरीद फरोख्त पर बोले अशोक गहलोत, बीजेपी ने हॉर्स ट्रेडिंग को चलन बना दिया है


जयपुर/अहमदाबाद. गुजरात में 8 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त के गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भाजपा  पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी ने हॉर्स ट्रेडिंग को चलन बना दिया है. अब बीजेपी का असली चेहरा सबके सामने आ चुका है. लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए समय पर जनता सबक जरूर सिखाएगी. बीजेपी की उलटी गिनती हो शुुरू हो चुकी है. बीजेपी ने लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विपरीत हॉर्स ट्रेडिंग की है.

गौरतलब है कि गुजरात कांग्रेस के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्‍ठ नेता सोमाभाई पटेल का एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि उनके विधायकों की खरीद फरोख्त की गई है. उस वीडियो के जरिए भाजपा पर कांग्रेस विधायकों को दस-दस करोड़ रुपये में खरीदने का आरोप लगाया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि पूर्व सांसद सोमा पटेल कांग्रेस के एक पार्षद को कहते नजर आ रहे हैं कि भाजपा ने 10-10 करोड़ से ज्यादा किसी को नहीं दिए. इसी वीडियो में सोमाभाई गुजरात के मुख्‍यमंत्री व भाजपा अध्‍यक्ष के संपर्क में होने की बात कहते भी देखे जा सकते हैं. जिसके बाद देश की राजनीति में एक बार वापस हॉर्स ट्रेडिंग चर्चा में आ गई है.