बीजेपी के हिंदुत्व पर अशोक गहलोत ने उठाया सवाल, आखिर क्यों?


जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी के हिंदुत्व एजेंडे पर सवाल उठाया है. हाथरस दरिंदगी मामले में पीड़िता की मौत और उसके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल उठाते हुए कहा कि 'हाथरस में रात को 2 बजे बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया. यह लापरवाही हृदयविदारक है. और पूरे देश के स्मृति पटल पर हमेशा के लिए छाई रहेगी.' गहलोत ने कहा कि 'रात को पुलिस की देखरेख में आप दाह-संस्कार कर दो और मां बिलखती रहे सिर्फ अपनी बच्ची के अंतिम दर्शनों के लिए. कोरोना में भी दाह संस्कार के अंदर परिवार वालों को 20 लोगों की छूट दी गई है. बिना कोरोना के भी अंतिम संस्कार में परिवार को बॉडी पहले सौंपी जाती है. हमारे बॉर्डर पर शहीद होते हैं उनकी पार्थिव देह भी पहले गांव तक आती है, हेलीकॉप्टर से, प्लेन से आती है. विदेशों से भी शव लाये जाते हैं. यह सम्मान देने की बात हमारे देशवासियों के संस्कार, संस्कृति एवं धार्मिक मान्यताओं के आधार पर हमेशा रही है. ये सब बीजेपी के शासन में हुआ फिर बीजेपी किस हिन्दू संस्कृति की बात करती है?' यानी गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए साफ इशारा किया कि जब एक तरफ बीजेपी हिंदुत्व और हिंदू संस्कृति के एजेंडे पर चलती है तो दूसरी तरफ पीडिता के अंतिम संस्कार के वक्त वो सारी बातें और सिद्धांत कहां धरे रह गए. बहरहाल पता नहीं पीडित पक्ष को न्याय कब तक मिल पाएगा लेकिन इस मामले में परवान पर चढी सियासत सब देख रहे हैं. बीजेपी विपक्षी दलों के निशाने पर है.