दुनिया में ऐसा कोई नहीं जो दौलत के दम पर मुझे खरीद सके, अच्छे मुसलमानों से ममता का पाला ही नहीं पड़ा, जो अब पड़ेगा- ओवैसी


कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी में जुबानी जंग तेज हो गई है. ममता बनर्जी के औवेसी पर पैसे लेकर अल्पसंख्यक वोट बांटने के आरोप लगाए जाने के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी पलटवार किया और कहा कि ममता बनर्जी का पाला अभी तक अच्छे मुसलमानों से नहीं पड़ा है और दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो दौलत के बल पर ओवैसी को खरीद सके. इतना ही नहीं ओवैसी ने यह भी कहा कि 'अब तक उनका पाला मीर जाफर जैसे लोगों से पड़ा है. अच्छे मुसलमानों से उनका पाला ही नहीं पड़ा, अब पड़ेगा.' ओवैसी ने ममता के इल्जामों को बेबुनियाद बताते हुए इसे बौखलाहट का शिकार बताया. 

बता दें कि हाल में जलपाईगुड़ी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने बिना नाम लिए ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा ​था कि 'अल्पसंख्यकों के वोटों को विभाजित करने के लिए उन्होंने (बीजेपी) हैदराबाद की एक पार्टी (AIMIM) को पकड़ा है. बीजेपी उन्हें पैसे देती है और वे वोटों को बांटने का काम करते हैं. बिहार चुनाव में भी यह देखा गया है.'
ममता के इस बयान के बाद ओवैसी ने यह पलटवार किया.