रवीन्द्र मंच पर आयोजित कला मेले का समापन


जयपुर। रवीन्द्र मंच पर 9 मार्च से 14 मार्च को कला मेले का आयोजन किया गया। इस बीसवें कला मेले में बा.फ़ा. (by artist for artist ) द्वारा कई रचनात्मक कार्य कराए गये। 10 मार्च को पोटरेट सकेचिंग, 11 मार्च को रैपिड स्केचिंग एवं 12 मार्च को चारकोल पोटरेट की निःशुल्क कार्य शाला आयोजित की गई। बा.फा. द्वारा एक दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। संस्था प्रमुख जूही नागपाल ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 50 कलाकारों ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी शैली में विभिन्न रंगों व आयामों में अपने विचारों को कैनवास पर अभिव्यक्त किया जिसने वहाँ उपस्थित सभी दर्शकों और कला प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वरिष्ठ चित्रकार सुनित घारियाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे । जयपुर के वरिष्ठ चित्रकार कृशन खुदरा ने बताया की सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियों का पुरस्कार क्रमशः प्रियंका कुमावत, निखिल कुमार सिंह,राजीव श्याम,सुंदर ललित कुमार शर्मा व नरेन्द्र कुमार को दिया गया। कलाकार मुकेश कुमावत ने बताया कि श्रेष्ठ कृतियाँ का चयन वरिष्ठ चित्रकार योगेश वर्मा, संदीप कुमार, दुरगेश अटल व रवि योगी ने किया। संस्था प्रमुख जूही नागपाल ने बताया कि बा.फा. बाई आर्टिस्ट फार आर्टिस्ट समय समय पर कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए कला प्रदर्शनियां का आयोजन तथा इस तरह के कार्यक्रम करवा कर कलाकारों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान करता है।