राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम में कनिष्ठ अभियन्ता (मेकैनिकल) के 247 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी


जयपुर.राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम में कनिष्ठ अभियन्ता-प्रथम (मेकैनिकल) के 247 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। कनिष्ठ अभियन्ता-प्रथम (मैकेनिकल) के पदों पर सीधी भर्ती हेतु दिनांक 4 सितम्बर को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के पश्चात परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अक्टूबर माह में दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया था। दस्तावेज सत्यापन के उपरान्त विद्युत गृहों में उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन तय करने हेतु दिनांक 15 एवं 16 दिसम्बर, 2021 को विद्युत भवन, जयपुर में काउंसलिंग आयोजित की गई थी। नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं को उत्पादन निगम के विभिन्न विद्युत गृहों में पदस्थापित किया गया है। उक्त कनिष्ठ अभियंता 2 वर्ष परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु के तौर पर रहेंगे। राजस्थान के पांचों विद्युत निगमों में सूचना सहायक के 46 पदों के लिए फेज-1 में सफल अभ्यर्थियों की फेज-2 की कंम्प्यूटर पर टाइपिंग स्पीड टेस्ट दिनांक 10 जनवरी 2022 को जयपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी। सूचना सहायक के पदों हेतु दिनांक 6 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था। -----