महाराष्ट्र की सियासत में एक और भूचाल, विधायकों के बाद 17 सांसद एकनाथ शिंदे के समर्थन में आए: सूत्र


महाराष्ट्र। महाराष्ट्र की सियासत में एक और बड़ा संकट देखने को मिल रहा है। विधायकों के बाद बड़ी संख्या में सांसद भी अब एकनाथ शिंदे के समर्थन में आ गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक एक दो नहीं बल्कि करीब 17 सांसद एकनाथ शिंदे के समर्थन में एकजुट हो चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक यह सभी 17 सांसद एकनाथ शिंदे के सम्पर्क में हैं। ठाणे के सांसद राजन विचारे और कल्याण के सांसद श्रिकांत शिंदे गुवाहाटी में मौजूद हैं। वसीम सांसद भावना गवली, पलघर सांसद राजेंद्र गवित, रामटेक सांसद क्रुपाल ने भी अपना समर्थन दिया है। और ये ही सांसद अब अन्य सांसदों से भी संपर्क बनाए हुए हैं।

उधर बीजेपी अब भी इंतजार कर रही है.माना जा रहा है कि जब तक एकनाथ शिंदे का गुट MVA से अपना समर्थन वापस नहीं लेता तब तक भाजपा पत्ते नहीं खोलेगी। सूत्रों का दावा है कि बीजेपी अपनी गतिविधियां तभी शुरू करेगी जब सारी चीजें सही तरीके से हो जाएंगी ताकि पिछली गलती दोबारा न हो। बीजेपी लगातार अपने विधायकों पर भी नजर बनाए हुए हैं और उनसे भी संपर्क साधे हुए हैं।