नहीं रहे 'अमर', कभी देश के कद्दावर और प्रभावी नेताओं में थे शुमार


लखनऊ. भारत के कभी कद्दावर नेताओं में शुमार रहे पूर्व समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह का लबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. सिंगापुर में पिछले लम्बे समय से उनका इलाज चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे थे अमर सिंह. इसी साल फरवरी में उन्होंने अमिताभ बच्चन से माफी भी मांगी थी. अमर सिंह वर्तमान में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सांसद थे. 5 जुलाई 2016 को उन्हें राज्यसभा सदस्य चुना गया था. समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद उनकी सक्रियता राजनीति में काफी कम हो गई थी. उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत 1996 में राज्यसभा का सदस्य चुने जाने के साथ ही हुई थी, जिसके बाद उन्हें कभी पीछे मुडकर नहीं देखना पड़ा था लेकिन सपा से अलग होने के बाद उनकी राजनीतिक चमक फीकी पडने लगी थी.