विधिक सेवा प्राधिकरणों का 18वां अखिल भारतीय सम्मेलन जयपुर में


 

जयपुर। देशभर के विधिक सेवा प्राधिकरणों का 18वां अखिल भारतीय दो दिवसीय सम्मेलन जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एण्ड कन्वेनशन सेन्टर में शनिवार एवं रविवार को आयोजित किया जाएगा।

    सम्मेलन के पहले दिन उद्घाटन सत्र में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक जस्टिस एन.वी. रमन्ना, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक एस.एस.शिन्दे, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस उदय उमेश ललित, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरण रिजूजू एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव का संबोधन होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के नवाचारों एवं यूटीआरसी कैम्पेन का शुभारंभ भी किया जायेगा।

    उद्घाटन सत्र के बाद दो तकनीकी सत्र होंगे तथा शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन के दूसरे दिन प्रातः तीसरे तकनीकी सत्र का आयोजन होगा तथा दोपहर में समापन सत्र होगा।