सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के सभी 6 दोषियों को जेल से रिहा करने का आदेश


नई दिल्ली। राजीव गांधी के हत्यारों को सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया है। राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी, रविचंद्रन, मुरुगन, संथन, जयकुमार और रॉबर्ट पॉयस को रिहा करने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि दोषी तीन दशक से ज्यादा समय से जेल में बंद है। इस दौरान उनका बर्ताव भी अच्छा रहा है। अदालत ने जेल में रहकर दोषियों का पढ़ाई करना। डिग्री हासिल करना और उनके बीमार होने का जिक्र भी किया गया।

अब राजीव गांधी हत्याकांड के सभी दोषियों को रिहा किया जाएगा। हत्याकांड में कुल 7 दोषी थे। इनमें से एजी पेरारिवलन को इसी साल मई में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिहा किया गया था। जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने बाकी बचे 6 दोषियों की रिहाई के भी आदेश दे दिए।