अलवर गैंगरेप प्रकरण में जांच CBI को, राज्य सरकार ने अनुशंसा का लिया फैसला


जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने बड़ा फैसला करते हुए अलवर में मूक बधिर बच्ची से ज्यादती प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। प्रदेश सरकार जल्द ही इसके लिए केंद्र से सिफारिश करेगी। बता दें कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया की मांग पर गहलोत ने ट्वीट कर लिखा था कि "यदि पीड़िता का परिवार चाहेगा, तो मामले की जांच सीआईडी या सीबीआई या किसी भी स्वतंत्र एजेंसी से करवाने को हम हैं तैयार. मुख्यमंत्री निवास पर वीसी के माध्यम से हुई उच्च स्तरीय बैठक में राज्य सरकार ने अलवर विमंदित बालिका के प्रकरण की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने का निर्णय लिया है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से जल्द केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजी जाएगी. बैठक में गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अभय कुमार, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा आरपी मेहरड़ा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुरक्षा एस सेंगथिर, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी एवं जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. "

इधर अलवर एसपी ने भी अपने बयानों पर यू टर्न लेते हुए कहा कि दुष्कर्म की आशंका से इनकार नहीं किया गया है.