नई कारों में 1 अप्रैल से फ्रंट सीटों पर एयरबैग अनिवार्य, पुरानी कार वाले भी पढें यह खबर


नई दिल्ली. भारत में कारों में फ्रंट सीटों के लिए एयरबैग 1 अप्रैल से अनिवार्य कर दिया गया है. सरकार ने परिवहन मंत्रालय के इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस नए प्रस्ताव के मुताबिक अब कंपनियों को नई कारों में 1 अप्रैल से फ्रंट सीट (ड्राइवर और उसकी बगल वाली सीट) के लिए सुरक्षा के लिहाज से एयरबैग जरूरी तौर पर लगाने होंगे. बता दें कि देश में बढ़ती दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों पर लगाम कसने के लिहाज से भारत सरकार का परिवहन मंत्रालय लगातार इस दिशा में काम कर रहा था. एक्सपर्ट्स की राय भी इसमें ली गई थी, जिसके बाद परिवहन मंत्रालय के प्रस्ताव को आखिरकार भारत सरकार ने मंजूरी दे दी. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि नये मॉडल के मैन्युफैक्चर पर यह नियम एक अप्रैल 2021 से लागू होगा. वहीं पुराने मॉडल पर यह नियम 31 अगस्त, 2021 से लागू होगा. वाहन मानकों पर शीर्ष टेक्निकल कमेटी ने एयरबैग लगाए जाने पर मुहर लगाई थी. जिसके बाद यह फैसला हुआ.