तालिबान के खिलाफ भारत की सड़कों पर भी दिखने लगा आक्रोश, जयपुर में किया गया प्रदर्शन


जयपुर। तालिबान के खिलाफ पूरी दुनिया में नाराजगी देखने को मिल रही है। अब भारत में भी तालिबान के खिलाफ विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान की राजधानी जयपुर में डीएम ऑफिस के बाहर जन समस्या निवारण मंच के कार्यकर्ताओं ने तालिबान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही इस पूरे मामले में अमेरिका के सुस्त और लापरवाहपूर्ण रवैये को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की निंदा भी की गई।

तालिबान द्वारा महिलाओं और बच्चों पर हो रहे जुल्मों के खिलाफ कलेक्ट्रेट के बाहर काली पट्टियां बांधकर विरोध जताया गया। जन समस्या निवारण मंच के अध्यक्ष सूरज सोनी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की बदली हुई नीतियों के कारण आज अफगानिस्तान की आम जनता नरक जैसी जिंदगी जीने को मजबूर है। इसी विषय पर ध्यान आकर्षित करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्ट्रेट में एडीएम शंकर लाल सैनी को मंच की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। इसमें प्रधानमंत्री से मांग रखी है कि जिस तरह पिछले 3 दिनों से आतंकवादी समूह तालिबान की ओर से मासूम अफगानी जनता, महिलाओं, बच्चों पर जुल्म कर रहे है। विरोध करने वालों की हत्या की जा रही है। यह कृत्य मानवता को शर्मसार करने वाला है।