चीन ने जो बाइडेन को राष्ट्रपति बनने पर बधाई देने से इनकार किया


बीजिंग. अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने पर जो बाइडेन को भले ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी हो. भले ही ट्रंप से मोदी के कितने भी दोस्ताना संबंध रहे हो, बावजूद इसके राजनीतिक परिपक्वता का परिचय देते हुए मोदी ने ना केवल अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति जो बाइडेन को जीत पर बधाई दी बल्कि यूएस की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी इस जीत पर शुभकामनाएं दी.

लेकिन इन सबके बीच में एक खबर जो निकल कर आई है वह इस वक्त दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. और वह खबर यह है कि चीन ने जो बाइडेन को राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई देने से इनकार कर दिया है.

चीन ने अमेरिका के प्रेजिडेंट-इलेक्ट जो बाइडन को बधाई देने से इनकार करते हुए चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी कानून व प्रक्रियाओं के तहत नतीजे तय होंगे, जो कि अभी तक नहीं हुआ है.

रूस, मेक्सिको समेत चीन उन चुनिंदा प्रमुख देशों में शामिल हो गया है, जिसने बाइडन और कमला हैरिस को अभी तक बधाई नहीं दी है. गौर करने वाली बात यह है कि चीन यह बात उस वक्त कह रहा है जबकि डोनाल्ड ट्रंप लगातार चीन के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं.