एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान को श्रद्धा मर्डर केस की वजह से तोड़ना पड़ा रिश्ता?


एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड मामले में उसके सह कलाकार और ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान पुलिस हिरासत में है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में शीजान ने कहा कि वो दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के बाद देश के माहौल से इतना परेशान था कि उसने तुनिषा के साथ अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया। साथ ही उसने बताया कि अलग धर्म होने की वजह से और उम्र में फासला होने के कारण उन्होंने ब्रेकअप किया। गौरतलब है कि श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने उसकी हत्या कर दी थी, सबूत छिपाने के लिए उनके शरीर को टुकड़ों में काट दिया और कई जगहों पर फेंक दिया था। इस मामले ने बड़े पैमाने पर विवाद को जन्म दिया, जिसमें कई शीर्ष नेताओं ने तथाकथित लव जिहाद को लेकर आवाज़ उठाई। हालांकि पुलिस सूत्रों ने कहा कि तुनिषा के मामले में अब तक की जांच में भी इस तरह ऐसा एंगल नहीं मिल रहा है। इस मामले में पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। 

तुनिषा ने पहले भी किया आत्महत्या का प्रयास 
सूत्रों के अनुसार शीजान ने कथित तौर पर यह भी कहा है कि तुनिषा ने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन उस समय मैंने उसे बचाया और उसकी मां को उसका विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। हालांकि तुनिषा की मां ने आरोप लगाया है कि शीजान खान ने तुनिषा को धोखा दिया और इस्तेमाल किया। तुनिषा की मां ने कहा कि मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि शीजान को दंडित किया जाना चाहिए, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए।