चिरायु हॉस्पिटल में बेची जा रही थी ब्लैक फंगस की दवाएं तीन गुना से अधिक दामों पर, औषधि नियंत्रण संगठन ने की कार्रवाई


जयपुर। चिरायु हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस की दवाओं में अनियमितताओं को लेकर औषधि नियंत्रण संगठन ने छापा मारा और अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई की। औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा के नेतृत्व में जयपुर के हाथोज में चिरायु अस्पताल पर ब्लैक फंगस से संबंधित औषधि एंफोटरइसिन बी के क्रय विक्रय से संबंधित जांच की गई।

जांच में पाया गया कि अस्पताल द्वारा लाइसोमल एंफोटरइसिन-बी जिसकी अलग-अलग कंपनियों की कीमत लगभग 5200 से ₹6800 के बीच है तथा इमल्शन एंफोटरइसिन बी जिसकी एमआरपी ₹1950 है, किंतु अस्पताल प्रशासन द्वारा इमल्शन एंफोटरइसिन-बी के भी लाइसोसोम एंफोटरइसिन-बी के बराबर तथा एमआरपी से लगभग 3.5 गुना अधिक दाम वसूले जा रहे थे। जबकि उक्त इंजेक्शन में राज्य सरकार द्वारा 5% मार्जिन पर विक्रय करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त औषधि का विक्रय का रिकॉर्ड भी संधारित नहीं किया जा रहा था। न ही औषधि के ब्रांड नेम एवं बैच नेम से संबंधित कोई सूचना संधारित की जा रही थी।

नारकोटिक्स औषधियों का संधारण भी सही नहीं पाया गया तथा औषधी ट्रामाडोल के क्रय विक्रय में भी अनियमितताएं पाई गई। अस्पताल फार्मेसी द्वारा शेड्यूल H1 औषधियों का रिकॉर्ड भी संधारित नहीं पाया गया। अस्पताल फार्मेसी के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।