नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की शिकायत के बाद अंबुजा सीमेंट के खिलाफ जांच के आदेश


नई दिल्ली.राजस्थान के मुंडवा में निर्माणाधीन सीमेंट प्लांट पर कम्पनी द्वारा ली गई पर्यावरण NoC पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आपत्ति जताई थी. कहा था कि यह पूरा मामला गलत तरीक़े से, गलत जानकारी देकर एनओसी प्राप्त करने का है. इसके बाद जांच की मांग को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा गया था. जिसके बाद मंत्री जावड़ेकर ने जांच के आदेश दिए हैं.

गौरतलब है कि सांसद बेनीवाल ने कंपनी द्वारा गलत तथ्यों के आधार पर ली गई पर्यावरण स्वीकृति को लेकर 21 बिंदुओं पर आपत्ति देकर जांच की मांग की थी.