रिश्वतखोरी की आग में खुद अग्निशमन अधिकारी झुलसा! 90 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप


जयपुर। राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो ने राजस्थान में रिश्वतखोरों की लंका लगा रखी है। राजस्थान के इतिहास में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा अब तक का सबसे बड़ा महाअभियान रिश्वतखोरी के खिलाफ जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को कार्यालय खुलते ही ACB ने एक और बड़ा ट्रैप करते हुए जयपुर ग्रेटर नगर निगम के सहायक अग्निशमन अधिकारी छोटू राम और उसके ड्राइवर फतेह सिंह को ₹90000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर गिरफ्तार कर लिया।

राजस्थान एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की विशेष यूनिट को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि फायर सिस्टम की एनओसी जारी करने की एवज में नगर निगम, जयपुर ग्रेटर के सहायक अग्निशमन अधिकारी छोटूराम द्वारा उसके ड्राइवर फतेह सिंह के मार्फत ₹90000 की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। इसी कड़ी में विद्याधर नगर में इन दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

राजस्थान एसीबी के पुलिस महानिदेशक बीएल सोनी के निर्देशन में एडीजी दिनेश एमएन ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। फायर एनओसी जारी करने की एवज में यह रिश्वत ली थी।