रिटायरमेंट से एक दिन पहले रूडसीको का अधिशासी अभियंता कम रेजीडेन्ट मैनेजर 5 लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार


जयपुर में राजस्थान अर्बन ड्रिंकिंग वाटर सीवरेज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन (रूडसीको) का अधिशासी अभियंता कम रेजीडेन्ट मैनेजर 5 लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह व्यक्ति 30 जून को रिटायर होने वाला था। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की जयपुर नगर तृतीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म के द्वारा करवाये गये निर्माण कार्यों के बकाया करीब 1 करोड़ के बिलों के भुगतान की एवज में लूणकरण कुम्हार अधिशासी अभियंता कम रेजीडेन्ट मैनेजर, रूडसीको द्वारा कमीशन के रूप में 5 लाख रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस सुरेश स्वामी एवं उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये लूणकरण कुम्हार को ट्रैप किया। इसमें 5 लाख रूपये (1 लाख 50 हजार भारतीय मुद्रा एवं 3 लाख 50 हजार रुपये की डमी करेंसी) की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।