RSLDC में भ्रष्टाचार के​ खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई, दो IAS अधिकारियों के फोन जब्त, कई के ऑफिस सील


जयपुर. राजस्थान एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है. 1 करोड़ 50 लाख के​ बिल पास करने, ब्लैक लिस्ट से हटाने की एवज में 5 लाख की रिश्वत लेते राजस्थान राज्य कौशल विकास निगम का स्कीम काॅर्डिनेटर अशोक सांगवान, प्रबंधक राहुल कुमार गर्ग को  गिरफ्तार किया गया है. विभाग से जुड़े 2 आईएएस अधिकारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं. एसीबी डीजी बीएल सोनी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी जारी है

RSLDC चेयरमैन नीरज के.पवन का ऑफिस सील कर दिया गया है. साथ ही RSLDC दफ्तर में ACB ने 9 अन्य लोगों के ऑफिस भी सील कर​ दिए हैं. प्रकरण के संबंध में आई.ए.एस. नीरज के. पवन चैयरमेन, आर.एस.एल.डी.सी. एवं आई.ए.एस. प्रदीप कुमार गवडे मुख्य प्रबन्धक, आर.एस.एल.डी.सी. के मोबाईल जांच हेतु कब्जे में लिए गये हैं तथा इनकी भूमिका की विस्तृत एवं गहन जांच की जा रही है।