RAS एसोसिएशन की जीत, बिना प्रोसेस के RAS भागचंद बधाल से पूछताछ पर ACB ASP नरोत्तम वर्मा हटाए गए


जयपुर। आखिरकार RAS एसोसिएशन की नाराजगी के बीच बिना प्रोसेस के RAS भागचंद बधाल से पूछताछ मामले में ACB के ASP नरोत्तम वर्मा को हटा दिया गया है. नरोत्तम वर्मा का ACB से हटाकर CID-CB में तबादला किया गया है. नरोत्तम वर्मा को लेकर RAS अफसरों ने मोर्चा खोल रखा था और वर्मा को हटाने की मांग रखी थी.

बता दें कि आरएएस अधिकारी को बिना किसी प्रोसेस के पूछताछ के मामले में ब्यूरोक्रेसी में खासी नाराजगी देखने को मिली थी. CM तक मामला पहुंचा था. राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी इसको लेकर बार आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके थे. पूरे राजस्थान से आरएएस अधिकारियों के सोशल मीडिया ग्रुप में एक ही सवाल किया जा रहा था कि सीनियर आरएएस अधिकारी को बिना किसी सबूत और प्रोसेस के एसीबी पूछताछ कैसे ले गई ? राजस्थान को पुलिस स्टेट बनाकर रख दिया है. क्यों एक जूनियर अफसर सीनियर अफसर पर इतना हावी हो गया? दुर्व्यवहार करने के भी आरोप लगे. इस नाराजगी के बाद राज्य सरकार ने वर्मा को एसीबी से हटा दिया.