बंगाल में टीएमसी का पलड़ा भारी तो बाकी के चार प्रदेशों में क्या है जनता का मूड? जानें एबीपी न्यूज़ और c-voter का सर्वे


नई दिल्ली। ABP न्यूज़ और CVoter ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले आज एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए। इन राज्यों में जनता का मूड क्या है? इसका असली परिणाम तो हालांकि 2 मई को ही सामने आएगा लेकिन एग्जिट पोल के जरिए ABP News और Cvoter का विश्लेषण क्या है वो यहां जानते हैं।

बंगाल


बंगाल में आठ चरणों में 294 में से 292 सीटों पर चुनाव हुए. अब इन चरणवार चुनावों की बात की जाए तो टीएमसी और बीजेपी के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला है. हालांकि पलड़ा भारी TMC का ही लग रहा है। इसके तहत अलग-अलग आठों चरणों में सीटों का आंकड़ा देखें तो वो इस प्रकार है.

पहला चरण- (30 सीटें)

टीएमसी+ 13-15

बीजेपी+ 14-16

कांग्रेस+ 0-2

दूसरा चरण (30 सीटें)

टीएमसी+ 15-17

बीजेपी+ 12-14

कांग्रेस+ 0-2

तीसरा चरण (31 सीटें)

टीएमसी+ 18-20

बीजेपी+ 11-13

कांग्रेस+ 0

चौथा चरण (44 सीटें)

टीएमसी+ 20-22

बीजेपी+ 20-22

कांग्रेस+ 1-3

पांचवा चरण (45 सीटें)

टीएमसी+ 24-26

बीजेपी+ 17-19

कांग्रेस+ 1-3

छठा चरण (43 सीटें)

टीएमसी+ 26-28

बीजेपी+ 14-16

कांग्रेस+ 0-2

सातवां चरण (34 सीटें)

टीएमसी+ 20-22

बीजेपी+ 9-11

कांग्रेस+ 2-4

आठवां चरण (35 सीटें)

टीएमसी+ 14-16

बीजेपी+ 10-12

कांग्रेस+ 8-10

ऐसे में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव- 2021 में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस व उसकी मुखिया ममता बनर्जी का परचम लहरा सकता है। गुरुवार को आठवें चरण का मतदान संपन्न होने के बाद आए एक्जिट पोल की मानें तो बंगाल में तीसरी बार ममता सरकार बनती नजर आ रही है। भाजपा भी राज्य में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है। कुछ चैनलों के एक्जिट पोल के अनुसार राज्य में कांटे की टक्कर है। अंतिम फैसला दो मई को आने वाले नतीजों से ही होगा। 

असम:


ABP न्यूज़ और Cvoter के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक असम में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन सकती है.

राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 63 है. एनडीए को 58 से 71 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 53 से 66 सीटें मिलने का अनुमान है.

 

केरल:


केरल के चुनाव का एग्जिट पोल का आंकड़ा ये बताता है कि यहां लेफ्ट की सरकार की वापसी होने जा रही है. राज्य में 140 सीटों में से लेफ्ट को 71-77 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है और कांग्रेस नीत यूडीएफ को 62-68 सीटों पर जीत मिल सकती है. इसके अलावा बीजेपी के लिए सिर्फ 0-2 सीटों पर ही जीत की उम्मीद है.

 

तमिलनाडु:


तमिलनाडु में बीजेपी-एआईएडीएमके गठबंधन को बड़ा नुकसान हो रहा है और इन्हें 58-70 सीटें मिल रही हैं. वहीं एग्जिट पोल में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन 160-172 सीटों पर जीत के साथ सत्ता में आता दिख रहा है. अन्य को 0-7 सीटें मिल सकती हैं.

पुडुचेरी


पुदुचेरी में बीजेपी गठबंधन को जीत मिलेगी और ये 19-23 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. 30 सीटों वाले पुदुचेरी में कांग्रेस को 6-10 सीटों पर जीत मिल सकती है. अन्य के खाते में 1-2 सीटों पर जीत मिल सकती है.