ABHINANDAN RETURNS, 'देख लो पाकिस्तान, 'अभिनंदन' छू रहा आसमान'


पठानकोट (पंजाब)एयरफोर्स के एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पठानकोट एयरबेस से मिग -21 लड़ाकू विमान उड़ाया. इस दौरान अभिनंदन नए लुक और नए जोश में नजर आए. वीर चक्र से सम्मानित अभिनंदन के साथ वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ भी विमान में थे. दोनों ट्रेनर वर्जन वाले मिग- 21 विमान में थोड़ी दूर उड़े. वायुसेना प्रमुख भी मिग- 21 के पायलट हैं. उन्होंने करगिल युद्ध के समय 17 स्क्वैड्रन की कमान संभालते हुए विमान उड़ाया था. वायुवीर की इस उड़ान का हर कोई 'अभिनंदन' करता हुआ नजर आया. मूंछों के नए गेटअप के साथ अभिनंदन के हौसले ऐसे दिखे मानों वो कह रहे हों कि 'पाकिस्तान तुम्हे देंगे गाड़, देख लो जरा फिर आखें फाड़'. गौरतलब है कि 27 फरवरी 2019 को अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तानी विमानों को मिग-21 से खदेड़ा था. नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था. हालांकि, इस दौरान उनका विमान भी दुर्घटना का शिकार हो गया था और वह इजेक्ट करने के बाद पीओके में लैंड हुए थे. पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को हिरासत में ले लिया था. अभिनंदन की रिहाई के बाद कई मेडिकल टेस्ट हुए. हाल में ही उन्हें फिर से लड़ाकू विमान उड़ाने की परमिशन मिली. विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने फरवरी में पाकिस्तान की हिरासत से छूटने के बाद पहली बार युद्धक विमान उड़ाया है.