चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी का कमाल, 15 साल बाद बीजेपी पिछड़ी


चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) चुनावों में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. बीजेपी दूसरे नंबर पर रही. उधर पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह चुनाव बेहद अहम माने जा रहे थे.

बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम के कुल 35 वार्ड में 24 दिसंबर को मतदान हुआ था, इन वार्ड में कुल 203 उम्मीदवार चुनाव लड़े थे.

बीजेपी यहां 15 साल बाद पिछड़ी है. केजरीवाल की AAP ने इन चुनावों में कमाल कर दिया है. नगर निगम चुनावों के इन नतीजों ने सियासी दलों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रिजल्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की जीत इस बात का संकेत है कि पंजाब बदलाव के लिए तैयार है. अब तक चंडीगढ़ नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा था.
चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 सीटों में आम आदमी पार्टी को 14, बीजेपी को 12, कांग्रेस को 8 और अकाली दल को 1 सीट पर जीत मिली है.