सरकारी दफ्तर योजना भवन में 2 करोड़ 31 लाख से ज्यादा का केस मिला, 1 किलो सोना भी बरामद


जयपुर। राजस्थान सरकार के सरकारी दफ्तर योजना भवन में दो करोड़ 31 लाख से ज्यादा का केस मिला है। इसके अलावा 1 किलो सोना भी सरकारी अलमारी में रखा हुआ था। जैसे ही अलमारियां खोली गई और उसमें से इस धन की बरसात हुई तो हर कोई भौचक्का रह गया। आलम यह रहा कि आनन-फानन में राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार के डीजीपी, जयपुर के पुलिस कमिश्नर और राजस्थान सरकार के एडीजी क्राइम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और इस मामले में 6 से 7 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि यह राशि किसी बड़े अधिकारी की है और रिश्वत के तौर पर ली गई है। किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए इस पैसे को सरकारी अलमारियों में रखा गया। योजना भवन में IT डिपार्टमेंट के बेसमेंट में रखी 2 अलमारी को खोलने का प्रयास किया गया तो यह खुलासा हुआ। उसमे लेपटॉप बैग और ट्रॉली वाला सूटकेस मिला, उसमें करेंसी नोट भरे थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई उनकी रिपोर्ट के अनुसार पुलिस मौके पर पहुँची तो पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए। 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार की रकम पाई गई। साथ मे 1 किलो गोल्ड बिस्कुट मिला। 500 और 2000 के नोट मिले। इसके लिए एक विशेष टीम भी गठित की गई, जो जाच करेगी कि ये पैसा किसका था? कई बड़े पुलिस अधिकारियों ने इस पूरे मामले पर नजर रखी हुई है और कई संदिग्ध अफसरों से पूछताछ की जा रही है।