जयपुर में जल्द लगेंगे सुओमोटो 90A कैम्प, गैर अनुमोदित कॉलोनियों की शिविर से पूर्व तैयारियां तेज


जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के JDC ने राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 गाईडलाइन्स में मिली शिथिलता के पश्चात् कैम्प से पूर्व की सभी कार्यवाही यथा सुओमोटो 90ए प्रकरणों की तैयारी के अन्तर्गत विज्ञप्ति जारी करने, सर्वे कार्य, नामांतरण कार्य एवं ले-आऊट प्लान स्वीेकृत किये जाने वाले कार्यो को पूर्ण किये जाने तथा कार्य में गति प्रदान किये जाने के निर्देश मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में दिये गये, जिससे राज्य सरकार द्वारा शिविर आयोजित करने के आदेश जारी होने के पश्चात् नियमन शिविर नियमित रूप से लगाये जा सकेंगे।

जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि जहां कॉलोनियों में बसावट हो चुकी है वहां भी सुओमोटो 90ए की जाकर अग्रिम कार्यवाही करने तथा विकास समितियों से चर्चा कर सर्वे कार्य पूर्ण किया जाकर कैम्प लगाने की कार्ययोजन बनाने के निर्देश दिये गये। जेडीए द्वारा जिन योजनाओं के नक्शे अनुमोदित किये जा चुके है, उन योजनाओं में पट्टे जारी किये जाने की कार्यवाही निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिये गये। सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणो को आगामी बैठक से पूर्व गुणात्मक रूप से निस्तारित कर पेन्डेन्सी शून्य करने के निर्देश दिये गये। लाईट्स प्रकरणों (कोर्ट कैसेज) का निस्तारण त्वरित गति से करने एवं इससे संबंधित प्रकरणों को ऑनलाईन करने के निर्देश दिये ताकि प्रकरणों की निरंतर मॉनिटरिंग का पेन्डेन्सी शून्य की जा सके।