लंदन से राजस्थान पहुंचा कोरोन का नया स्ट्रेन! 811 लोगों की तलाश और मॉनिटरिंग शुरू


जयपुर/लंदन. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर राजस्थान में भी चिंताएं बढ़ गई हैं. ब्रिटेन से राजस्थान आए 811 लोगों की जानकारी मिलने के बाद राजस्थान सरकार भी नये स्ट्रेन को लेकर अलर्ट हो गई है और स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला कलेक्टर्स को अलर्ट जारी कर दिया है. ब्रिटेन से आये सभी यात्रियों की ना केवल लोकेशन तलाशी जा रही है बल्कि उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी जारी हुए हैं. ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन से दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है. इस नए वेरियेंट के तेजी से फैलने की खबरों से चिंताएं और बढ़ गई हैं, तो भारत सरकार के निर्देश पर राजस्थान सरकार भी अलर्ट हो गई है.

बताया जा रहा है कि UK से आए 811 लोगों की सूची में सर्वाधिक 333 यात्री राजधानी जयपुर में आए हैं. इसके अलावा अजमेर 70, अलवर 48 , बांसवाड़ा 1, बाड़मेर 7, भरतपुर 2, भीलवाड़ा 12, बीकानेर 13 , बूंदी 6, चूरू 22 , दौसा 4 , धौलपुर 4, जैसलमेर 2 , जालोर 1 , झालावाड़ 4 , झुंझुनूं 24 , जोधपुर 73 ,कोटा 38, नागौर 9 ,पाली 3, राजसमंद 2,सीकर 9 ,सिरोही 2 ,टोंक 5 ,उदयपुर में 43 यात्री बताए जा रहे हैं. 35 यात्री ऐसे हैं जिनका एड्रेस नहीं मिला है.