75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया


जयपुर। प्रदेश में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालयों पर आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्रियों, मंत्री परिषद के सदस्यों, संभागीय आयुक्तों एवं जिला कलक्टर्स द्वारा ध्वज फहराने के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली गई तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों व समाजसेवी लोगों को सम्मानित भी किया गया।

 

दूदू-

जिले में उप मुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूदू के खेल मैदान में हर्षाेल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में उप मुख्यमंत्री ने ध्वज फहरा कर परेड की सलामी ली। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रतनलाल योगी ने राज्यपाल का संदेश पठन किया। गणतंत्र दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। 

गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी ने छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम व संयुक्त मार्च पास्ट की सराहना करते हुए सभी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सभी शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही संविधान निर्माताओं को नमन किया।

गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए उप मुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी ने जिला प्रशासन, उपस्थित जनसमूह व प्रतिभागियों को बधाई देते हुए वीरांगनाओ को प्रणाम किया।

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उप मुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी द्वारा वीरांगना सरोज देवी को सम्मानित किया गया। साथ ही विशिष्ठ सेवाओं व उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए कार्मिकों,छात्र छात्राओं,पत्रकारों व समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों के माध्यम से विभागीय कार्यों व योजनाओं के बारे में बताया गया। 

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में जिला कलेक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रतनलाल योगी, सभापति कमलेश देवी, दूदू प्रधान श्री रवि चौधरी, उप सभापति श्री अमित जोशी सहित अन्य जन प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहें।

 

झुंझुनूं-

गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को जिला मुख्यालय के स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर आयोजित किया गया। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने देश के वीर शहीदों, स्वतंत्र सेनानियों को नमन करते हुए आजादी के पर्व को खुशी के साथ मनाने की बात कही। उन्होंने झुंझुनूं की वीर धरा को विशेष रूप से नमन करते हुए कहा कि इस जिले ने देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सैनिक दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे महापुरूषों ने अंग्रेजी हुकुमत से आजादी दिलाई। संविधान के निर्माता बाबा डॉ. भीमराव अम्बेडकर के योगदान को कौन भूल सकता है, जिनके संविधान की वजह से आज भारत का लोकतंत्र सबसे सम्पन्न है। हमारे वैज्ञानिकों का लौहा पूरी दूनिया मान रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगा अभियान ने देशवासियों में नई उर्जा का संचार किया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन देशवासियों के लिए गौरव, उत्साह और उमंग का दिन है। उन्होंने कहा कि 500 वर्षाे बाद अयोध्या मे रामलला की स्थापना देश और देशवासियो के लिए गौरव की बात है।

ध्वज फहराने के बाद उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा को पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद डॉ. बैरवा ने परेड का निरीक्षण कर मार्च-पास्ट सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर चंदन दूबे द्वारा राज्यपाल के संदेश का वाचन किया गया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम, बैण्ड प्रदर्शन किया गया।

 

सांसद श्री नरेन्द्र कुमार, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, सीईओ श्री जवाहर चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन एवं अधिकारी-कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

 

उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद्र बैरवा जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले शहीद स्मारक पंहुचे। यहां पर उन्होंने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर ज्ञात -अज्ञात शहीदों को नमन किया। इस दौरान सांसद श्री नरेन्द्र कुमार, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल भी मौजूद रही। उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने मंडावा मोड़ पर चर्मशिल्प संस्थान की और से आयोजित स्वागत समारोह में शिरकत की। डॉ. बैरवा ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में डॉ. अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर वहां पर पौधारोपण भी किया।

 

जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र विश्नोई ने, जिला परिषद में सीईओ जवाहर चौधरी ने ध्वजारोहण किया।

 

इनका हुआ सम्मान: गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में छात्र-छात्रा एवं खिलाड़ी वर्ग में राकेश एकडेमी सी.सै. स्कूल पिलानी के विशाल पुत्र सज्जन कुमार, कुमावास की हैप्पी कुमारी पुत्री राजेश कुमार, चमेली देवी राउमावि बुहाना की निशा शर्मा पुत्री कृष्ण कुमार शर्मा, अशोक नगर बगड के राकेश कुमार सैनी, सीतसर के कार्तिक पुत्र सतपाल, सैनिक स्कूल के आकर्ष मिश्रा, शहीद गणेश राम रामावि सोटवारा के निखिल कुमार का सम्मान किया गया। यंग इर्न्टन प्रोग्राम के तहत बुडानिया की ढाणी के अजय कुमार एवं सीकर के कौशल जांगिड का सम्मान किया गया।

 

दौसा-

 

75 वें गणतन्त्र दिवस का जिलास्तरीय समारोह राजेश पायलट स्टेडियम के प्रागंण में  समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।