लंपी रोग से राजस्थान में 55 हजार गायों की मौत, 11 लाख गायें बीमार, दूध की आवक घटी


जयपुर। राजस्थान में लंपी रोग के कारण पशुओं की जान पर आफत आई हुई है वहीं दूध का उत्पादन भी कम हो गया है। एक मोटे अनुमान के मुताबिक लंपी से अब तक राजस्थान में 55 हजार गायों की मौत हो चुकी है और 11 लाख गायें बीमार हैं। और इसका सीधा असर पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता पर पड़ा है। राजस्थान में दूध का उत्पादन करीब चार लाख लीटर कम हो गया है. ऐसे कई जिले हैं जहां 50 प्रतिशत तक दूध की आवक कम हो गई है। उधर नतीज यह हुआ कि सरस डेयरी में भी दूध की आवक प्रभावित होने के चलते राजस्थान की सबसे बड़ी डेयरी सरस ने दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा कर दिया है। घी का उत्पादन भी कम हो गया है। लोग भी राजस्थान में डर के कारण दुध और दूध से बने उत्पादों को लेकर आशंकित हैं।